Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 10:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी राजनयिक और उसके चालक पर हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पास कल कार हादसे के बाद हमला हुआ था। पाकिस्तान उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय के पास हमले का कड़ा विरोध दर्ज कराया और कथित हमले की जांच की मांग के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पाकिस्तानी राजनयिक और उनके ड्राइवर पर सोमवार शाम दक्षिण दिल्ली में अज्ञात लोगों ने हमला किया था। पाकिस्तानी उच्चायोग ने मामले की तुरंत जांच कराने और स्टॉफ को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। पाक उच्चायोग के प्रवक्ता मंजूर अली मेमन ने कहा कि घटना को लेकर उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि विएना कन्वेंशन के मुताबिक राजनयिकों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
मेमन ने बताया कि घटना उस वक्त की है प्रथम सचिव (व्यापार) जरगाम रजा चाणक्यपुरी स्थित दफ्तर से अपने घर जा रहे थे। रजा का घर वसंतकुंज में आया हुआ है। शाम 6.30 बजे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैम्पस के पास मोटर साइकिल पर आए दो लोगों ने रजा को अचानक गालियां देना शुरू कर दिया।
जब रजा ने विरोध किया तो कुछ लोगों ने उनकी और ड्राइवर की पिटाई कर दी। उच्चायोग ने भारत के विदेश मंत्रालय को कड़ा पत्र लिखा है। इसमें मामले की तुरंत और विस्तृत जांच कराने की मांग की गई है। उच्चायोग ने भारत सरकार से विएना कन्वेंशन और इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक प्रैक्टिसेज के मुताबिक स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
रजा का भी कहना है कि उन्हें चांटा मारा गया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि रजा और उनके ड्राइवर को गंभीर चोंटे आई हैं। दोनों को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उधर विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बेर सराय इलाके में रजा की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गई। टक्कर मारने के बावजूद रजा अपनी कार से नहीं उतरे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने रजा को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस रजा को भीड़ के गुस्से से बचाने के लिए उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है।
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 10:18