दिल्ली में बाबा रामदेव पर फेंकी स्याही - Zee News हिंदी

दिल्ली में बाबा रामदेव पर फेंकी स्याही

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली:  योगगुरु बाबा रामदेव के चेहरे पर स्याही फेंकी गई है। दिल्ली में जारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को योगगुरु बाबा रामदेव के चेहरे पर एक शख्स ने स्याही फेंक दी।

 

दरअसल यह वाकया उस वक्त हुआ जब बाबा रामदेव दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जैसे ही बाबा रामदेव उठकर जाने वाले थे कि एक शख्स ने उनपर स्याही फेंकी। इसके तुरंत बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसे दबोच लिया। बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। उस व्यक्ति को जेल ले जाया गया। पुलिस व्यक्ति को थाने ले गई है लेकिन उसका ऐसा करने के पीछे मकसद क्या था यह साफ नहीं हो पाया है।

 

बाबा रामदेव ने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं।  प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद जब बाबा रामदेव जा रहे थे तभी शख्स ने काले रंग की स्याही फेंक दी।

 

सूत्रों ने बताया कि कालिख फेंकने वाले का नाम कामरान सिद्दीकी है और वह जामिया नगर का रहने वाला है । वह रीयल काज नाम का गैर सरकारी संगठन चलाता है ।

 

बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने दावा किया है कि आरोपी के पास एसिड का एक बोतल था जिसका वह गलत इस्तेमाल भी कर सकता था।

 

बाबा रामदेव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा स्याही फेंक देने से मेरे चरित्र पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से मेरे उन कार्यों पर असर नहीं होगा जो मैं देश की खातिर कर रहा हूं जिसमें देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और विदेशों में जमा कालेधन का मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मैने तो काला धन विदेश से मांगा था काली स्याही नहीं।

 

 

First Published: Monday, January 16, 2012, 06:09

comments powered by Disqus