दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव, यातायात बाधित | Delhi rain

दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव, यातायात बाधित

दिल्ली में भारी बारिश से जलजमाव, यातायात बाधितनई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलजमाव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई।

बारिश के पानी से भरी सड़कों ने नगर निकाय की तैयारियों की कलई खोल दी है। शहर के विभिन्न निचले इलाकों में जलजमाव की खबर है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बरिश का पानी इमारतों के बेसमेंट तक में प्रवेश कर गया।

करीब घंटे भर हुई बारिश की वजह से खराब हुए ट्रैफिक सिग्नल और जाम पड़ी नालियों की वजह से यहां के सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई।

भारी बारिश की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ भी गिर गए, जिससे कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। शहर के आईटीओ, लक्ष्मी नगर, मोती बाग, कश्मीरी गेट, मुनिरका, द्वारका और धौला कुआं जैसे प्रमुख चौराहों पर भारी ट्रैफिक जाम रहा।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) भारती अरोड़ा ने कहा, ‘शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात अवरद्ध होने की खबर है, हम आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं। दक्षिण दिल्ली, साउथ एक्सटेंशन और नई दिल्ली जैसे इलाकों में जल जमाव के कारण ट्रैफिक जाम रहा।’

बारिश की वजह से दृश्यता में भी थोड़ी गिरावट आई है, जिससे शहर के ज्यादातर हिस्सों में यात्रियों को सड़कों पर सफर करने में बाधा आई।
नोएडा में एक निजी बैंक में काम करने वाली रिधि चौहान ने कहा, ‘मुझे अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से अपने घर आने में जहां पांच मिनट लगते थे, वहीं आज इसमें 40 मिनट लग गए।’

बारिश का थमने का इंतेजार में कई लोग मेट्रो स्टेशनों और बस स्टॉप पर ही रके रहे, जबकि कार्यालय जाने की जल्दी में लगे लोगों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों ने अधिक भाड़ा वसूला।

एक टेलिकॉम कंपनी के कर्मचारी अशोक ओझा ने कहा, ‘मुनिरका से कनॉट प्लेस जाने के लिए आज मुझे ऑटो वाले को 180 रपए देने पड़े। आम दिनों में यह सौ रपए से अधिक नहीं होता था।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 14:40

comments powered by Disqus