Last Updated: Sunday, August 14, 2011, 07:04

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जमीन से लेकर हवा तक किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है.
शहर के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बल के हजारों जवान तैनात किए गए हैं. खासकर लाल किला को तो छावनी में तब्दील हो गया है क्योंकि यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने देश भर में अलर्ट जारी कर राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश दिया है. किसी भी आतंकवादी हमले की को टालने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमने बहुतायत में जवान तैनात किए गए हैं क्योंकि हम किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते.
लाल किला के अंदर और आसपास करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि आयोजनों के दौरान कोई व्यवधान न हो. इसके अलावा 17 वीं शताब्दी के मुगल स्मारक के आसपास ऊंचे स्थानों पर एनएसजी के कमांडो तैनात किए जाएंगे.
प्रमुख प्रतिष्ठानों जैसे संसदीय परिसर, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल और मेट्रो स्टेशनों पर सघन जाच की जा रही है. हवाई सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और लाल किला के आसपास हेलीकॉप्टरों से गश्त की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार लाल किले पर इंतजाम की समीक्षा कर रही हैं.
पुलिस ने अतिथिगृहों, साइबर कैफे, टेलीफोन बूथ, टैक्सी सेवाओं के संचालकों से भी अपने ग्राहकों पर नजर रखने और संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना देने को कहा है. टेलीफोन बूथ संचालकों से स्थानीय, एसटीडी और आईएसडी कॉल करने वालों के अलग अलग रजिस्टर तैयार कर व्यक्ति का पूरा ब्योरा लेने को कहा है.
वहीं रविवार मध्य रात्रि से ही निजामुद्दीन पुल से वजीराबाद के बीच व्यवसायिक वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गई हैं. 15 अगस्त को लाल किला पर ध्वजारोहण के बाद सुबह 11 बजे से इस रूट को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
सुबह पांच से नौ बजे तक आईएसबीटी व सराय काले खां बस अड्डा से भी गाड़ियों को नहीं चलाने का फैसला किया गया है. मेट्रो स्टेशनों पर 14 और 15 अगस्त को पार्किंग पर पहले ही रोक लगा दी गई है.
First Published: Sunday, August 14, 2011, 13:36