दिल्ली: मोदी की रैली के लिए अमेरिकी राजदूत को न्योता

दिल्ली: मोदी की रैली के लिए अमेरिकी राजदूत को न्योता

दिल्ली: मोदी की रैली के लिए अमेरिकी राजदूत को न्योता नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई ने नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल को भी न्योता दिया है। भाजपा ने अमेरिकी राजदूत को यह न्योता अमेरिका द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री को वीजा नहीं दिये जाने के बावजूद दिया है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी राजदूत को ऐतिहासिक रैली में आने का न्योता दिया गया है। उनके साथ-साथ तकरीबन 100 देशों के राजनयिकों को भी रैली में आने का न्योता दिया गया है।

गुप्ता ने कहा कि हमने अमेरिकी राजदूत के साथ-साथ जर्मनी, जापान, ब्रिटेन और चीन समेत विभिन्न अन्य देशों के राजनयिकों को भी न्योता दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 10:18

comments powered by Disqus