Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 15:26
ज़ी मीडिया ब्यूरो/ एजेंसीनई दिल्ली : दिल्ली में पांच वर्षीया लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना से लोग जहां सड़कों पर उतर आए हैं और दिल्ली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, शनिवार को सरकार की तरफ से भी संकेत दिया गया कि वह मामले में दिल्ली पुलिस के रवैये से खुश नहीं हैं।
सूत्रों ने बताया कि मामले में दिल्ली पुलिस का जो रवैया रहा है, उससे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे नाराज हैं।
सूत्रों ने बताया कि सरकार कुछ घंटों में बडा़ फैसला कर सकती है और दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की कुर्सी छीनी जा सकती है।
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा कि पांच साल की ‘गुड़िया’ के साथ दरिंदगी से पेश आने वाले लोगों के पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में सिर्फ बात नहीं बल्कि कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
शिंदे ने संकेत दिए कि दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर में फेरबदल किया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों के उनके घर में घुसने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना सहित हाल की गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला लिया जा सकता है ।
राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि हाल की घटनाओं पर वह नजर रखे हुए हैं और कार्रवाई हो सकती है।
यह पूछने पर कि दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार को हटाने की खबर क्या सच है तो शिंदे ने कहा, ‘हाल की दो घटनाओं -योजना आयोग में ममता बनर्जी के साथ की घटना और कुछ लोगों के मेरे घर में घुसने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
बहरहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि कार्रवाई किस पर होगी और कहा कि वह जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेंगे ।
बहरहाल दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर खन्ना ने कहा कि राजधानी में सभी लापता बच्चों के मामलों को अपहरण का मामला माना जाएगा।
First Published: Saturday, April 20, 2013, 15:26