दिल्ली रेप मामले में सिर्फ बात नहीं, सख्त कार्रवाई की जरूरत: सोनिया| Sonia Gandhi

दिल्ली रेप केस में सिर्फ बात नहीं, सख्त कार्रवाई की जरूरत: सोनिया

दिल्ली रेप केस में सिर्फ बात नहीं, सख्त कार्रवाई की जरूरत: सोनियाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना के बाद बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि मामले में सिर्फ बात करने की नहीं बल्कि कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

सोनिया ने कहा कि इस मामले में केवल बात करने की जरूरत नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई की जरूरत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल की ‘गुड़िया’ से दरिंदगी करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सोनिया के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की कुर्सी छीनी जा सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मामले में पुलिस के रवैये से केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे नाराज हैं।

सूत्रों के मुताबिक लोगों के विरोध-प्रदर्शनों और सोनिया के रुख को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है।


First Published: Saturday, April 20, 2013, 14:44

comments powered by Disqus