दिल्ली रेप: बयान से पलटा आरोपी मनोज, लिया दूसरे शख्स का नाम|Delhi rape

दिल्ली रेप: बयान से पलटा आरोपी मनोज, लिया दूसरे शख्स का नाम

दिल्ली रेप: बयान से पलटा आरोपी मनोज, लिया दूसरे शख्स का नामज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली में पांच वर्षीया लड़की ‘गुड़िया’ से बलात्कार का आरोपी मनोज अपने बयान से पलट गया है। पुलिस की पूछताछ में मनोज ने बताया है कि उसने ‘गुड़िया’ के साथ दुष्कर्म नहीं किया। रविवार को रिपोर्ट में दावा किया गया कि पांच वर्षीया लड़की ‘गुड़िया’ के साथ दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया।

बिहार से गिरफ्तार आरोपी मनोज के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि उसका साथी प्रदीप कुमार भी इस जघन्य वारदात में शामिल था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि इस वारदात को मनोज ने अकेले अंजाम दिया था या इस घटना में कोई और भी शामिल था। मनोज को बिहार से गिरफ्तार कर शनिवार को दिल्ली लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

First Published: Sunday, April 21, 2013, 13:08

comments powered by Disqus