दिल्ली लाजपत नगर ब्लास्ट केस में 2 आरोपी बरी

दिल्ली लाजपत नगर ब्लास्ट केस में 2 आरोपी बरी

दिल्ली लाजपत नगर ब्लास्ट केस में 2 आरोपी बरी   ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली में 1996 में हुए लाजपत नगर ब्लास्ट केस में 2 आरोपियों को बरी कर दिया गया है जबकि एक की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही एक आरोपी की फांसी की सजा को बरकरार रखा गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार के अपने फैसले में आतंकी मोहम्मद जावेद की उम्रकैद बरकरार रखी गई है और आतंकी मोहम्मद नौशाद की फांसी को उम्रकैद में बदल दिया गया है। गौरतलब है कि निचली अदालत ने इस केस में तीन आरोपियों को मौत की सजा दी थी जबकि एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

दो आरोपियों की न सिर्फ मौत की सजा खारिज कर दी बल्कि पर्याप्त सबूत न होने के चलते उन्हें बरी भी कर दिया। निचली अदालत ने इस केस में तीन आरोपियों को मौत की सजा दी थी जबकि एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

First Published: Thursday, November 22, 2012, 15:52

comments powered by Disqus