Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 12:18
नई दिल्ली : नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए जारी पहली कट ऑफ सूची एक बार फिर सौ फीसदी अंकों के करीब रही। यहां रामलाल आनंद कॉलेज ने अपने बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अधिकतम अंकों की सीमा रखी है।
इससे पहले, वर्ष 2011 में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बी.कॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए सौ फीसद का पहला कटऑफ जारी किया था। इसे लेकर तब खूब चर्चा हुई थी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को हस्तक्षेप कर विश्वविद्यालय के कुलपति को इस मुद्दे पर गौर करने को कहा था।
डीयू के कॉलजे में नामांकन के लिए कल देर रात जारी इसकी पहली कटऑफ सूची से मिल रहे संकेतों पर गौर करें तो यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों का कट ऑफ ऊंचा ही रहने वाला और ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय के नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में नामांकन ले पाना आसान नहीं रहेगा। हिंदू कॉलेज और भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस ने वाणिज्य और बी.टेक पॉठ्यक्रमों में नामांकण के लिए क्रमश: 96.75-99.75 फीसदी और 97-99.75 फीसदी का कट ऑफ जारी किया है।
पिछले वर्ष हिंदू कॉलेज का यह कट ऑफ 96.25 से 99.25 फीसदी था। वहीं एसआरसीसी ने पिछले वर्ष वाणिज्य और अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए क्रमश: 97 और 97.5 फीसदी का कट ऑफ रखा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 09:09