दिल्ली सुरक्षित नहीं, लौट रही हूं कोलकाता : ममता बनर्जी

दिल्ली सुरक्षित नहीं, लौट रही हूं कोलकाता : ममता बनर्जी

दिल्ली सुरक्षित नहीं, लौट रही हूं कोलकाता : ममता बनर्जीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को योजना आयोग भवन के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ की गई बदसलूकी के एक दिन बाद ममता ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित नहीं है। वह कोलकाता लौट रही हैं। मालूम हो कि ममता को आज वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करनी थी।

नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में ममता ने कहा, `मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार हुआ लेकिन मैं सार्वजनिक रूप से इस बारे में नहीं कह सकती। मुझे मंगलवार रातभर ऑक्सीजन पर रखा गया। डाक्टरों ने मुझे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा लेकिन मैंने भर्ती होने से इनकार कर दिया।`

ममता ने माकपा पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा, `हमारे कार्यकर्ता शांत हैं। हमले के दौरान पुलिस ने भी सहयोग नहीं किया। मैंने पुलिस से दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास चाबी नहीं है।` ममता ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ बैठक रद्द करने को लेकर खेद प्रकट किया।

ममता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे माकपा के उकसावे में न आएं। ममता ने दिल्ली में किसी भी प्रकार की नारेबाजी या हिंसक प्रदर्शन नहीं करने के आदेश दिए हैं। एहतियात के तौर पर दिल्ली में टीएमसी व माकपा के कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 14:44

comments powered by Disqus