Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 08:46
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रेलवे के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली से कोलकाता का सफर अब 14 घंटे में पूरा होगा।
संसद में रेल बजट-2012 पेश करते हुए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और इससे तेज रफ्तार में दौड़ने वाली ट्रेनें चलाने के लिए पटरियों और पुलों को आधुनिक बनाया जाएगा। नई दिल्ली और कोलकाता के बीच का सफर अब 17 के बजाए सिर्फ 14 घंटे में पूरा हो जाएगा।
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम की स्थापना होगी जो एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशनों का विकास करेगा। उन्होंने कहा कि डबल डेकर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 14:21