Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 09:25
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने मादक पदार्थों के कारोबार से संबंधित धन का पता लगाने के प्रयास के तहत आज दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करीब 15 ठिकानों पर छापे मारे।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने तलाशी का काम कल शुरू किया था और पंजाब के एक आप्रवासी भारतीय की संपत्तियों की पहचान की जो फिलहाल मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
एजेंसी की टीमों ने नोएडा, गुड़गांव और पंजाब एवं हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं और 30 करोड़ रुपए की संपत्ति की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी से एजेंसी जल्द ही पूछताछ करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 09:25