Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 04:56

- दिल्ली धमाके में 11 मरे
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ है. केंद्रीय गृह सचिव ने इस ब्लास्ट में अबतक 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
यह ब्लास्ट दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर हुआ है . सूत्रों के मुबातिक तकरीबन 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के अलावा कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक धमाके की तीव्रता बहुत ज्यादा थी जिसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. मौके पर बम स्कवॉयड और डॉग स्कवॉयड भी पहुंच गया है.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है. पुलिस का यह कहना है कि कुछ और बम रखा हो सकता है इसलिए लोगों को हटाया जा रहा है और बम की जांच की जा रही है.
हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है. सेना को भी बुला लिया गया है.
ज़ी न्यूज़ संवाददाता कुलदीप के मुताबिक इस ब्लास्ट की तीव्रता मई, 2011 में हुए ब्लास्ट से काफी ज्यादा थी.
इससे पहले इसी साल 25 मई को भी दिल्ली हाई कोर्ट की पार्किंग में भी ब्लास्ट हुआ था. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. अभी तक दिल्ली पुलिस इस ब्लास्ट की गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी.
फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाके में 4 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और उसमें काफी कीलें थी जिसकी वजह से वह कई लोगों के मौत का कारण बन गई.
मृतक के परिजनों को मुआवज़ा
सरकार विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिल्ली सरकार चार लाख रुपये का मुआवजा देगी.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों के परिजनों को सरकार चार लाख रुपये मुआवजा देगी. मृतक के नाबालिग होने की सूरत में परिजनों को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
इस घटना में स्थाई रूप से विकलांग होने वालों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि गम्भीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर्स
सफदरजंग अस्पताल -011-26707444
राम मनोहर लोहिया अस्पताल -011-23744721/ 23365525
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 16:09