दिल्‍ली: आर्मी हॉस्पिटल के पास विस्‍फोटक से भरा बैग मिला - Explosives filled bag found near Army Hospital in Delhi

दिल्‍ली: आर्मी हॉस्पिटल के पास विस्‍फोटक से भरा बैग मिला

दिल्‍ली: आर्मी हॉस्पिटल के पास विस्‍फोटक से भरा बैग मिलाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के बेहद सुरक्षित एवं संवेदनशील इलाके में सोमवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कैंट क्षेत्र में स्थित आर्मी हॉस्पिटल के पास आज एक लावारिस बैग मिला। इसमें विस्‍फोटक पदार्थ बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि इस बैग को एक युवक फेंककर भाग निकला।

सूत्रों के अनुसार, बाइक पर सवार एक युवक हॉस्पिटल के बाहर बैग फेंककर भागा। आर्मी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि बैग में विस्‍फोटक बरामद हुए हैं। इस बीच, बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात के पीछे कोई आतंकी मंशा तो नहीं है।

गौर हो कि हैदराबाद धमाके के बाद राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी चौकस कर दी गई है। इंडिया गेट के पास पार्किंग और एंट्री को बैन कर दिया गया है। आतंकी वारदातों के मद्देनजर पूरी राजधानी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था खासा चौकस कर दी गई है।

First Published: Monday, February 25, 2013, 16:42

comments powered by Disqus