Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 06:36
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : इजराइली दूतावास की कार पर 13 फरवरी को हुए बम हमले के मामले में तीन हफ्ते बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। काजमी को 20 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह गिरफ्तारी दक्षिणी दिल्ली से की गई है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए 50 साल के इस शख्स का नाम सैयद मोहम्मद काजमी है और वह स्वतंत्र पत्रकार है। पूछताछ के बाद कार ब्लास्ट में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक ईरानी न्यूज एजेंसी के लिए पत्रकारिता करने का दावा करने वाले आरोपी सैयद मोहम्मद काजमी को दिल्ली से तब पकड़ा गया जब जांच में पता चला कि वह इजराइली राजनयिक ताल एहोशुआ की कार में 13 फरवरी को मैग्नेटिक बम चिपकाने वाले संदिग्ध के संपर्क में था। इजरायली दूतावास की कार पर 13 फरवरी को चुम्बक बम से विस्फोट करने के मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार सैयद माहम्मद अहमद काजमी को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने 20 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। काजमी को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 27 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कहा कि वह पूरी साजिश का अभिन्न हिस्सा था और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया जाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस अपराध में विदेशी नागरिकों के शामिल होने की आशंका है। काजमी को 20 दिन तक रिमांड पर भेजने के पुलिस के आग्रह को स्वीकार करते हुए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि आरोपी (काजमी) को 27 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि काजमी ने इजराइली राजनयिकों के आवागमन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इजराइली दूतावास की टोह लेने में कथित तौर पर संदिग्ध की मदद की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दिल्ली के नजदीक उसके गृह स्थान की तलाशी भी ली। गौरतलब है कि दिल्ली में दो बाइक सवारों ने इजरायली दूतावास की कार को स्टीकर बम लगाकर उड़ा दिया था जिसमें इजरायली राजनयिक ताल येहोशुआ तथा दूतावास के एक भारतीय चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे।
First Published: Thursday, March 8, 2012, 12:30