Last Updated: Monday, December 31, 2012, 12:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो सप्ताह पहले पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप की जघन्य वारदात के बाद पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन का क्रम अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार, जंतर मंतर पर रविवार रात भर प्रदर्शनकारी लोग जमा रहे और पीडि़ता को तुरंत न्याय दिलाने की मांग करते रहे। वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों में पीडि़ता को न्याय की गुहार के साथ लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौर हो कि गैंगरेप की पीडि़ता के अंतिम संस्कार के बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है और इस दरिंदगी से आक्रोशित सैकड़ों लोग रविवार को भी जंतर मंतर पर जुटे। उन्होंने दुष्कर्म कानूनों में बदलाव कर और कड़ा बनाने की मांग की। साथ ही, दोषियों को सजा देकर पीडि़ता को तुरंत न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की। जंतर मंतर पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम दुष्कर्म मामले की तीव्र सुनवाई चाहते हैं। हम कड़े कानून की मांग करते हैं तब तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। बीते दिन जंतर मंतर पर पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे एवं बूढ़े भी मौजूद थे। पुलिस ने इंडिया गेट एवं रायसीना हिल के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया है और इन इलाकों की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया है।
ज्ञात हो कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीया युवती के शव को सिंगापुर से लाए जाने के तत्काल बाद रविवार तड़के परिजनों एवं सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में बेहद गोपनीयता से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच परिजनों, पड़ोसियों एवं शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
गौर हो कि बीते 16 दिसंबर को युवती के साथ चलती बस में दुष्कर्म किया गया था और उसे तथा उसके पुरुष मित्र को बेरहमी से पीटने के बाद दोनों को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पीड़िता को दस दिनों तक सफदरजंग अस्पताल में रखा गया था। हालत बिगड़ने के बाद उसे सिंगापुर ले जाया गया था, जहां शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।
First Published: Monday, December 31, 2012, 09:46