दिल्‍ली गैंगरेप के आरोपियों का बचाव नहीं करेंगे वकील--Lawyers won’t defend Delhi gang-rape accused

दिल्‍ली गैंगरेप के आरोपियों का बचाव नहीं करेंगे वकील

दिल्‍ली गैंगरेप के आरोपियों का बचाव नहीं करेंगे वकीलज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राजधानी दिल्‍ली में दो सप्‍ताह पहले पैरा मेडिकल की एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में जहां पूरा भारत त्‍वरित न्‍याय की मांग कर रहा है, वहीं शहर की निचली अदालत (जहां इस मामले की सुनवाई गुरुवार से होगी) के वकीलों ने कहा कि वे इस केस के आरोपियों का बचाव नहीं करेंगे। इन वकीलों ने आरोपियों का बचाव करने से पूरी तरह इनकार कर दिया।

साकेत जिला कोर्ट से संबद्ध 2500 वकीलों ने कथित तौर पर निर्णय किया है कि वे इस केस से दूर रहेंगे ताकि इस कांड की सुनवाई के दौरान त्‍वरित न्‍याय सुनिश्चित हो सके। ऐसे में सरकार को बचाव पक्ष के लिए वकील को नियुक्‍त करना पड़ सकता है।

गौर हो कि गैंगरेप के इस केस की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में होगी। इस केस से जुड़े जांच अधिकारी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत होने को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस केस की सुनवाई में एक महीने से ज्‍यादा का वक्‍त नहीं लगेगा।

गिरफ्तार सभी छह आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा। दिल्ली पुलिस ने 1000 पेज का चार्जशीट तैयार किया है। दिल्ली पुलिस कोर्ट से इस मामले पर विशेष ध्यान देने के लिए निवेदन करेगी तथा आरोपियों को मौत की सजा की मांग करेगी। प्रदर्शनकारियों द्वारा सभी बलात्कारियों को मौत की सजा की मांग को ध्यान में रखते हुए अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को दुर्लभ केस माना है।

चलती बस में 16 दिसंबर को साउथ दिल्ली इलाके में पैरा मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया और लोहे की छड़ से बुरी तरह घायल कर दिया गया था। डॉक्टरों की टीम ने लड़की को बचाने की हरसंभव कोशिश की। इसके बावजूद 13 दिनों तक मौत से लड़ते हुए सिंगापुर के एक अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।

वह लड़की और उसका दोस्त 16 दिसंबर को साउथ दिल्ली के मुनिरका इलाके में बस में चढ़े थे। बस उस इलाके में चलती रही और उस दरम्यान छह लोगों ने लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। बलात्कारियों ने लड़की के दोस्त को भी बुरी तरह पीटा था।

40 मिनट तक बर्बरता के बाद, बलात्कारियों ने दोनों को बस से बाहर फेंक दिया था। दोनों घायल थे और खून बह रहा था। पुलिस ने बताया, वे लोग दोनों को बस से कुचलना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। यहां तक कि पुलिस अधिकारियों ने भी मानवता को तार-तार करने वाली इस जघन्य अपराध को देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। जो 16 दिसंबर को इस लड़की के साथ हुआ था।

एक अधिकारी ने कहा, हमने इस तरह का क्रूरतापूर्ण अपराध कभी नहीं देखा, इसके पूरे वृतांत को भूल जाओ। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि विश्व भर में इस तरह का बलात्कार कहीं नहीं किया गया होगा।

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 23:09

comments powered by Disqus