Last Updated: Friday, January 4, 2013, 11:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में करीब तीन हफ्ते पहले पहले 23 वर्षीय युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट से यह गुहार लगाई है कि इस केस की सुनवाई बंद कमरे होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि दिल्ली गैंगरेप केस की सुनवाई पांच जनवरी से साकेत कोर्ट में होगी। दिल्ली पुलिस इस केस की बंद कमरे में सुनवाई चाहती है।
गौर हो कि इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, बलात्कार, अपहरण और अन्य आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अदालत से यह गुहार भी की कि इस मामले में अदालत के बंद कमरे में कार्यवाही की जाए। पुलिस ने गुरुवार शाम आरोप पत्र दाखिल किया गया जो कि अदालत की कार्यवाही के लिए निर्धारित समय से आधे घंटे देरी से हुआ। इस पर जज ने लोक अभियोजक से देर से आरोपपत्र दाखिल करने का कारण पूछा।
लोक अभियोजक राजीव मोहन ने बताया कि जांचकर्ताओं को अधिक संख्या में दस्तावेज और आरोपपत्र को क्रम में लगाने में देरी हो गई। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र दाखिल होगा। पीड़िता के दोस्त के एक रिश्तेदार जो कि एक वकील हैं, ने संवाददाताओं को बताया कि अगर दिल्ली पुलिस उचित तरीके से मामले को नहीं उठाएगी तो वह दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करेंगे। अदालत कक्ष में मौजूद साकेत कोर्ट के कुछ वकीलों ने चिल्लाकर मांग की कि आरोपियों को जनता के हाथों में सौंप दिया जाए। इस दौरान अदालत परिसर के बाहर भी अभियुक्तों के खिलाफ कुछ महिला वकील नारे लगा रही थीं।
इस मामले में छठवां आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ नाबालिग न्याय बोर्ड द्वारा ही कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने 33 पृष्ठों के इस आरोप पत्र में नाबालिग आरोपी की भूमिका का भी जिक्र किया है। पुलिस ने कई दस्तावेजों के साथ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सूर्य मलिक ग्रोवर की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। ग्रोवर इस आरोप पत्र पर पांच जनवरी को विचार करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने पीड़ित युवती की पहचान गुप्त रखने के इरादे से प्राथमिकी के विवरण का खुलासा नहीं करने और इसे तथा इसके अन्य दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में रखने के बारे में अदालत से निर्देश मांगा है। गौर हो कि राजधानी में 18 दिन पहले 23 वर्षीय युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, बलात्कार, अपहरण और अन्य आरोप लगाए गए हैं।
गैंगरेप की पीडि़त पैरामेडिकल की छात्रा की 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इस युवती से 16 दिसंबर को चलती बस सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसकी बर्बरता से पिटाई की गई थी।
First Published: Friday, January 4, 2013, 11:54