Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 12:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब दो सप्ताह पहले पैरा मेडिकल की एक छात्रा (23) के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को संभवत: कोर्ट में चार्जशीट (आरोप पत्र) दायर करेगी।सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट से पहले स्टेटस रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट में दिया जा सकता है। दोपहर दो बजे के बाद चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। नाबालिग समेत 6 आरोपियों के खिलाफ रेप और डकैती की धाराएं लगाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप के इस केस में करीब एक हजार पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया है। पुलिस इसे कोर्ट के समक्ष दिखाएगी।
इस बात की पूरी संभावना है कि साकेत स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस केस की सुनवाई आज से शुरू होगी। आज साकेत कोर्ट पेश की जाएगी ई-चार्जशीट। छह आरोपियों के खिलाफ कुल नौ धाराओं के तहत चार्जशीट को तैयार किया गया है। अब तक 35 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आरोपपत्र की गोपनीयता बनाए रखते हुए इसे त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। आरोपपत्र में 30 गवाहों को शामिल किया गया है और इसमें केस का पूरा ब्यौरा दिया गया है। आरोपपत्र में बस चालक रामसिंह और पांच अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। इन पर हत्या, डकैती, सामूहिक बलात्कार और साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले लगाए गए हैं। इस चार्जशीट में आरोपियों पर डकैती और हत्या के भी संगीन आरोप दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पीड़ित को बस से कुचलने की कोशिश भी करने का आरोप लगाया गया है।
गौर हो कि साकेत स्थित जिला अदालत में बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया। अब इस कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, मामले की सुनवाई एक माह में पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।
उधर, सिटी कोर्ट के वकीलों ने गैंगरेप के इस मामले के आरोपियों का बचाव नहीं करने का फैसला किया है। साकेत जिला कोर्ट में पंजीकृत करीब 2,500 वकीलों ने कथित रूप से यह निर्णय किया है कि वे त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए दूर रहेंगे।
गौर हो कि बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती ने दस दिन से ज्यादा समय तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरकार सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
First Published: Thursday, January 3, 2013, 09:00