Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 10:40
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : बसपा नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में उनके छोटे बेटे नितेश भारद्वाज को सोमवार शाम दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूरी रात पूछताछ की गई। कहा जा रहा है कि आज किसी भी वक्त उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक वकील को भी पकड़ा गया है, जो प्रॉपर्टी का काम करता है। इस केस में भारद्वाज की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। नितेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया है कि नितेश ने वारदात में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पिता के आचरण और संपत्ति को लेकर नितेश इतना नाराज था कि पुलिस पूछताछ में भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर सका। नितेश ने पुलिस को बताया कि उसने पिता की हत्या के लिए छह करोड़ रुपए की सुपारी दी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नितेश ने यह सुपारी अपने परिचित वकील बलजीत सिंह सहरावत को दी थी। महिपालपुर निवासी सहरावत की स्वामी प्रतिमानंद से थी। सहरावत ने स्वामी को इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो करोड़ रुपये देने की पेशकश की। स्वामी तैयार हो गया। उसने बाहरी दिल्ली में कई वारदातों में शामिल रहे पुरुषोत्तम उर्फ मोनू से बात की। स्वामी ने मोनू को दीपक भारद्वाज की हत्या करने की एवज में एक करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव दिया। मोनू तैयार हो गया। उसने अपने दोस्त सुनील मान से बात की। मोनू ने सुनील को सिर्फ 30 लाख रुपए की सुपारी मिलने की बात बताई थी ताकि मोटी रकम वह खुद रख सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीपक भारद्वाज की हत्या की योजना पिछले साल नवंबर में ही बन चुका था।
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 09:24