दीवार तोड़ने का चीन से जताया विरोध - Zee News हिंदी

दीवार तोड़ने का चीन से जताया विरोध

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार कहा कि चीनी सैनिकों ने गत जुलाई में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सीमा में एक 200 फुट पत्थर की दीवार को क्षतिग्रस्त किया और इस घटना को लेकर चीन से कड़ा विरोध जताया गया।

 

राज्यसभा में अपने एक लिखित जवाब में एंटनी ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने पत्थर की दीवार को मापने की कोशिश की। यह दीवार तवांग के यंगस्ते क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 250 मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में निर्मित है। चीनी सैनिकों के इस प्रयास को भारतीय सैनिकों ने रोका।

 

उन्होंने कहा कि इस साल के 13 जुलाई को पीएलए के एक गश्ती दल ने 220 फुट के पत्थर की दीवार को पार करने की कोशिश की। यह दीवार तवांग के यंगस्ते क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 250 मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में निर्मित हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि पीएलए ने पत्थर की दीवार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया। एंटनी ने कहा कि चीन के साथ स्थापित तंत्र के अनुसार चीन के साथ एक बैठक में इस घटना के बारे में कड़ा विरोध जताया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 09:20

comments powered by Disqus