Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 08:04
नई दिल्ली : सारी आशंकाओं को निर्मूल करार देते हुए रूस ने आज कहा कि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र दुनिया में सर्वोत्तम है। उसने उम्मीद जतायी कि संयंत्र में शीघ्र ही बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा।
भारत में रूस के राजदूत एलेक्सेंडर एम कदाकिन ने कहा कि कुडनकुलम संयंत्र में बिजली उत्पादन शुरू हो जाने के बाद उससे देश के दक्षिणी भागों में बिजली संकट दूर करने में मदद मिलेगी।
पहले संयंत्र में 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन होने की संभावना है। इसमें से 1000 मेगावाट तमिलनाडु को दिया जायेगा, जहां यह संयंत्र स्थित है। राज्य में पिछले एक साल से बिजली की भारी किल्लत बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि कुडनकुलम संयंत्र से बिजली कमी को दूर करने और भारत द्वारा स्वयं बिजली उत्पादन करने में मदद मिलेगी।रूसी राजदूत ने प्रदर्शनकारियों की आशंकाओं को निर्मूल करार देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा उपायों को आधुनिकतम बनाया गया है और वे दुनिया में सर्वोत्तम हैं।
सीरिया के बारे में कदाकिन ने स्वीकार किया कि वहां तनावपूर्ण स्थिति है। उन्होंने ऐसे समाधान का आह्वान किया जो संतुलित हो और संघर्ष में शामिल किसी पक्ष के प्रति जिसमें झुकाव न हो।
कदाकिन ने कहा, ‘संरा सुरक्षा परिषद के किसी प्रस्ताव से संघर्ष में शामिल पक्षों को एकपक्षीय लाभ मिल सके। किसी को भी तथाकथित विपक्ष का समर्थन नहीं करना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:34