दुनियाभर से उठी मांग,गैंगरेप दोषियों को मिले कड़ी सजा

दुनियाभर से उठी मांग,गैंगरेप दोषियों को मिले कड़ी सजा

दुनियाभर से उठी मांग,गैंगरेप दोषियों को मिले कड़ी सजानई दिल्ली: ब्रिटिश अखबार ‘मिरर’ में दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता के साक्षात्कार के बाद दुनियाभर के लोगों ने आरोपियों को मौत की सजा देने अथवा अंग भंग करने की मांग की है ।

‘मिरर’ की वेबसाइट पर रविवार को प्रकाशित इस खबर पर आज देर रात तक दुनियाभर से 330 से अधिक टिप्पणियां आ चुकी हैं जिसमें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की गई है । यही नहीं यह खबर मिरर की आज सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर भी है ।

इस साक्षात्कार में पीड़िता के पिता ने उसका नाम सार्वजनिक किया और कहा कि मैं चाहता हूं कि दुनिया जाने की मेरी बेटी का नाम है । अफ्रीकी देश उगांडा से कमल थांकी ने लिखा कि यह बहुत गलत होगा कि दोषियों को फांसी दे दी जाये और इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। इसका सर्वश्रेष्ठ समाधान यह होगा कि उनके गुप्तांग काट दिया जाये ताकि वे जीवन भर याद रखें ।

काटिआ लेइटाओ ने लिखा कि प्रिय भारत, आपने विश्व को आध्यात्मिकता सिखाई और हम इसे फिर से जी सके । आपकी बेटी का शरीर भले ही मर गया हो लेकिन वह नहीं । उसे आपके देश के विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है । निराश न हो । अपने बच्चों को सच सिखायें ।

अपा विनर ने लिखा कि निर्दयी लोगों को मौत की सजा नहीं दी जाये, उन्हें जिंदा रखा जाये और उनके हाथ तथा पैर काट दिये जायें । उनको बधिया कर दिया जाये। उन्हें इतना लाचार बना दिया जाए कि वह देश तथा न्यायपालिका से मौत की भीख मांगे । यह सजा उन्हें मरते दम तक दी जाये । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 12:04

comments powered by Disqus