Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:46

चेन्नई : एमडीएमके के नेता वाइको ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि वह दुबई में रह रहे 19 ईलम तमिलों का जीवन बचाने के लिए हस्तक्षेप करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उन्हें श्रीलंका वापस नहीं भेजा जाए।
वाइको ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इन 19 तमिलों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाएं और इस मामले को दुबई सरकार तक लेकर जाएं। आप कृपया इन 19 तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और मानवीय आधार पर सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी कीमत पर श्रीलंका वापस नहीं भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में तुतिकोरिन से 45 ईलम तमिल आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे लेकिन खराब परिस्थितियों में फंसने के बाद उनकी नाव को एक मालवाहक जहाज ने बचाया। उन्हें दुबई ले जाया गया जहां अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के जरिए उन्होंने शरण मांगीं वाइको ने बताया कि दुबई अधिकारियों के अनुसार जिन तमिलों को वहां शरण दी गई थी, उनमें से 19 लोगों को कोलंबो भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि तमिल ईलम राष्ट्रीय टेलीविज़न चैनल की समाचार वाचिका कारिनी भी 19 तमिलों में शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई कि उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार को सकता है जैसा कि इसी चैनल की एक अन्य लोकप्रिय समाचार वाचिका के साथ हुआ था। उसकी श्रीलंका वापस भेजे जाने के बाद कथित रूप से श्रीलंकाई सेना ने सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 15:46