दुबई शॉपिंग फेस्टिवल 5 जनवरी से - Zee News हिंदी

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल 5 जनवरी से

नई दिल्ली : दुबई ने 16वां दुबई शॉपिंग फेस्टिवल एमिरेट्स एयरलाइन्स के साथ मनाने की तैयारी की है जिसके लिए विमानन कंपनी ने दुबई के लिए 28,025 रुपए प्रति व्यक्ति के आकर्षक रिटर्न पैकेज की पेशकश की है।

 

एमिरेट्स एयरलाइन्स के उपाध्यक्ष (भारत व नेपाल) ओरहैन अब्बास ने कहा, ‘पांच जनवरी से शुरू हो रहे दुबई शापिंग फेस्टिवल के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। इस फेस्टिवल के लिए हमारी बुकिंग 25 दिसंबर तक खुली रहेगी और यह 5 जनवरी से 5 फरवरी, 2012 तक वैध है।’

 

उन्होंने कहा, ‘एमिरेट्स एयरलाइन्स ने हमेशा ही दुबई को एक ड्रीम हॉली-डे स्थल के तौर पर प्रोत्साहित किया है।’ एमिरेट्स एयरलाइन्स नई दिल्ली सहित 10 भारतीय शहरों के लिए सप्ताह में 185 उड़ानों का संचालन करती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 12:23

comments powered by Disqus