Last Updated: Monday, October 22, 2012, 12:47

नई दिल्ली: इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध उग्रवादी तथा दिल्ली और बैंगलुरु विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त फसीह मोहम्मद को सउदी अरब से भेजे जाने के बाद आज दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि 28 वर्षीय फसीह को खाड़ी से पहुंचने पर दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया । वह सउदी अरब में पांच माह से हिरासत में था। भारत ने सउदी अरब से फसीह को वापस भेजने की मांग की थी और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस भी निकाला गया था ।
पेशे से इंजीनियर और प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य माना जाने वाला फसीह कथित तौर पर बेंगलूर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट तथा दिल्ली जामा मस्जिद पास हुई गोलीबारी में शामिल था । दोनों घटनायें सन् 2010 की हैं । बिहार में जन्मे फसीह की दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को तलाश थी ।
उसका नाम संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों की पिछले नौ माह में हुई गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान सामने आया ।
सउदी अरब ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की थी और बताया था कि वह उसके देश में रूकने और उसकी भूमिका की जांच कर रहा है ।
फसीह की पत्नी निखत परवीन ने यह दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उसका पति केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है । सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया था (एजेंसी)।
First Published: Monday, October 22, 2012, 11:20