Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 16:44

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का बालू खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन करते हुए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि जो अधिकारी अनियमितताओं को रोकते हैं, उन्हें निलंबित नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें सलाम करना चाहिए।
तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि नौकरशाही कानून के हिसाब से काम करती है। दुर्गा जैसे अधिकारी जो असाधारण स्थितियों से निपटते हैं, जो अनियमितताएं रोकते हैं, उन्हें निलंबित नहीं किया जाना चाहिए बल्कि सलाम करना चाहिए।’ पंजाब में कथित अवैध खनन के बारे में लुधियाना से कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा कि दुराचरण रोकने के लिए राज्य में दुर्गा जैसे अधिकारियों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब में, जहां काफी बडे पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, नागपाल जैसे कुछ और अधिकारी होने चाहिए।
कांग्रेस सहित कुछ सदस्यों द्वारा संसद की कार्यवाही में लगातार बाधा पहुंचाये जाने के मुद्दे पर तिवारी ने कहा, `यदि कोई संसद की कार्यवाही बाधित करता है, तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है भले ही वह किसी भी पक्ष का हो।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 16:44