दुर्घटना के बाद पाक राजनयिक से ‘धक्कामुक्की’

दुर्घटना के बाद पाक राजनयिक से ‘धक्कामुक्की’

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में पाकिस्तान के एक राजनयिक का वाहन सोमवार को एक मोटरसाइकिल से टकरा जाने के बाद उनके और उनके चालक के साथ कथित रूप से ‘धक्कामुक्की’ की गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बेर सराय में उस समय हुई जब यहां पाकिस्तान उच्चायोग में प्रथम सचिव (व्यापार) जिरगम रजा शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर वसंत कुंज स्थित अपने आवास जा रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘राजनयिक के वाहन की बेर सराय से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। यह बहुत ही मामूली दुर्घटना थी और किसी को भी कोई नुकसान या कोई चोट नहीं लगी।’ पुलिस ने बताया कि राजनयिक को मामूली खरोंच आई है।

भारतीय प्राधिकारियों का कहना है कि जब राजनयिक की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी तो मोटरसाइकिल सवार रोहित के पीछे बैठी रोशनी मोटरसाइकिल से गिर पड़ी। इसके बाद रजा के चालक हैदर जमान और मोटरसाइकिल सवारों के बीच कहा सुनी तथा झगड़ा हो गया। हस्तक्षेप की कोशिश के दौरान राजनयिक को मामूली खरोंच लग गई।

इस बीच पाकिस्तान उच्चायोग ने दावा किया कि रजा शाम को चाणक्यपुरी स्थित कार्यालय से वसंतकुज स्थित अपने आवास जा रहे थे। उसी दौरान करीब साढ़े छह बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के निकट मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता मंजूर अली मेमन ने सोमवार रात यहां बताया कि उच्चायोग ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उच्चायोग ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने रजा और उनके चालक के साथ कथित रूप से मारपीट की। उच्चायोग ने इस घटना की तत्काल गहन जांच की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में शाम सात बज कर 26 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली। रजा अपनी टोयोटा कार से जा रहे थे। पुलिस ने कहा, ‘चालक और रोशनी को मामूली चोटें लगीं हैं। रजा ने जब बीच बचाव करने की कोशिश तो उन्हें मामूली खरोंच आई। दोनों पक्ष चिकित्सकीय जांच के लिए गए।’

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह ‘मामूली दुर्घटना’ थी और राजनयिक के वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

उच्चायोग ने भारत सरकार से वियना संधि एवं अंतरराष्ट्रीय राजनयिक परंपराओं के मुताबिक अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि रजा और उनके चालक को ‘गंभीर चोटें ’लगी हैं और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। पाकिस्तान उच्चायोग ने देर रात जारी बयान में इस घटना को ‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक’ बताया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 00:41

comments powered by Disqus