Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 07:28
नई दिल्ली : पिछले हफ्ते दुलीना शूटआउट कांड में तीन विचाराधीन कैदियों की कथित तौर पर हत्या करने के सिलसिले में एक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके नाम सोनू , राजू, मोहित, सुरेश, सतीश, रोहतास और जितेन्दर अंतिल है।
इन लोगों को इस शूाटआउट और राष्ट्रीय राजधानी एवं हरियाणा में हत्या तथा लूटपाट के 19 मामले में संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 10 मार्च की इस घटना में तीन विचाराधीन कैदियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 12:58