दुष्कर्म के मामलों में कोई समझौता नहीं: सुप्रीम कोर्ट । Rape cases can’t be compromised even if victim forgives the accused: SC

दुष्कर्म के मामलों में कोई समझौता नहीं: सुप्रीम कोर्ट

दुष्कर्म के मामलों में कोई समझौता नहीं: सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि दुष्कर्म के मामलों में समझौता नहीं हो सकता और न ही इन्हें क्षमा किया जा सकता है फिर चाहे पीड़ित ने ही क्यों न अपराध के आरोपी को माफ कर दिया हो।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यदि इस तरह के मामलों में समझौते होते हैं तो वे अवैध हैं और निचली अदालतों द्वारा असाधारण मामलों में जघन्य अपराधों के लिए सजा कम करने के प्रावधानों का लापरवाही से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि हाल के समय में दुष्कर्म के मामले बढ़ने के बावजूद निचली अदालतों में दुष्कर्मी व पीड़ित के बीच समझौते के आधार पर इस तरह के अपराधों के लिए समझौतों की इजाजत देने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 13:12

comments powered by Disqus