दुष्कर्मियों को कड़ी सजा मिलेगी : एंटनी

दुष्कर्मियों को कड़ी सजा मिलेगी : एंटनी

कोट्टायम : रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बुधवार को कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। एंटनी ने कोट्टायम के नजदीक चंगानाचेरी में हिन्दू नायर्स के मुख्यालय में 136वें मन्नाम जयंती समारोह में कहा, "घटना ने हमें शर्मिदा किया है। 23 साल की युवती क्रूरता के घृणित रूप का शिकार हुई है।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, उसे लेकर पिछले कुछ दिनों में लोगों ने जिस भावना का इजहार किया है, वह अब भी जारी है। हम इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चत करेंगे। साथ ही यह भी देखेंगे कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा को राज्य एवं केंद्र, दोनों सरकारें प्राथमिकता दे।" (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 14:59

comments powered by Disqus