Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 16:46
देहरादून : भारतीय सैन्य एकेडमी (आईएमए) से आज 631 कैडेट अपना कठिन पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद पासआउट हुए जो अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हो गए। सेना में अधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से शामिल किए जाने से पहले इन कैडेटों ने ऐतिहासिक चेटवुड इमारत के सामने शानदार पासिंग आउट परेड की। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।
अकादमी से पासआउट होने वाले 631 भारतीय कैडेटों के अतिरिक्त भारत के पड़ोसी मित्र देशों के 74 कैडेट भी अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होने के लिए आज आईएमए से पासआउट हुए। सबसे अधिक कैडेट उत्तर प्रदेश से हैं जिनकी संख्या 112 है। इसके बाद हरियाणा से 60 और उत्तराखंड से 52 कैडेट हैं। रस्मी परेड के बाद ब्राउन ने जेंटलमैन कैडेटों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आईएमए में प्रशिक्षण मिला है जो प्रशिक्षण के अपने उच्च मानकों के लिए मशहूर है।
उन्होंने कैडेटों से कहा कि वे अपने दिमाग में योद्धा और रक्षक के रूप में अपनी दोहरी भूमिका को लगातार याद रखें। अकादमी से पासआउट होने वाले पड़ोसी देशों के कैडेटों को बधाई देते हुए ब्राउन ने उम्मीद जताई कि वे आईएमए में सिखाए गए कौशल को अपने-अपने देश की सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। पासिंग आउट परेड के बाद सभी कैडेट दोबारा से एक मैदान में एकत्रित हुए जहां उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें बिल्ला लगाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाद में उन्हें आईएमए के एड्जूटेंट ने संविधान के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई।
शनिवार सुबह सात बजे जब परेड शुरू होने वाली थी तो अचानक बारिश होने लगी जिससे परेड एक घंटे विलम्ब से शुरू हुई। हालांकि, बारिश जेंटलमैन कैडेटों के माता-पिता और परिजनों के उत्साह को कम करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि बारिश ने इस अवसर को और यादगार बनाने में मदद की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 16:46