Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 13:30
नई दिल्ली : 40 से अधिक प्रमुख शहरों के केबल टेलीविजन चैनलों को अपने उपभोक्ताओं को दूरदर्शन के 21 और तीन अन्य चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने होंगें। सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके तहत केबल ऑपरेटरों को अपने सभी उपभोक्ताओं को उन शहरों में 24 चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने होंगे जहां डिजिटलीकरण लागू हो गया है।
एक सूत्र ने बताया कि एनालॉग से डिजिटल सिग्नल पर आने के बाद केबल नेटवर्कों की चैनल क्षमता बढ़ गई है। इसको ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके तहत केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के 21 चैनल, लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी और ज्ञान दर्शन चैनल दिखाने के लिए कहा गया है। सूत्र ने बताया कि इससे पहले देश में केबल आपरेटरों को अनिवार्य रूप से आठ चैनल दिखाने होते थे।
सरकार ने अभियान के पहले दो चरणों में चार मेट्रो शहरों और 38 अन्य प्रमुख शहरों में डिजिटलीकरण लागू कर दिया है। यह नया नियमों इन्ही शहरों में लागू होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का इरादा देश के पूरे केबल सेक्टर को वर्ष 2014 के अंत तक डिजिटल बनाना है।
मंत्रालय ने अपने नवीनतम अधिसूचना में कहा है कि अनिवार्य 24 चैनलों को इसी तरह के अन्य निजी चैनलों के आसपास रखना होगा। मंत्रालय ने साथ ही केबल आपरेटरों को निर्देश दिया कि वे इन चैनलों को पूरी स्क्रीन के साथ दिखाएं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 13:30