Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 22:52

संगम : तीर्थराज प्रयाग में पौष पूर्णिमा के दिन महाकुम्भ के दूसरे शाही स्नान के अवसर पर रविवार को गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में एक बार फिर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई जिनमें देश-विदेश से आए लोग शामिल हैं। पौष पूर्णिमा का दिन होने के कारण संगम तट पर कल्पवास की शुरुआत भी हो गई।
रविवार को दिनभर संगम के सभी 18 घाट `हर-हर गंगे` और `जय गंगा मैया` के उद्घोष से गुंजायमान रहे। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के घाटों पर पहुंचने और स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालु स्नान का पुण्य लाभ कमाने के बाद गंगा जल अपने साथ घर ले गए।
ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, करीब 70 साल बाद पौष पूर्णिमा पर `रवि-पुष्य नक्षत्र` का दुर्लभ योग बना था।
संगम के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर साफ -सफाई के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। करीब छह हजार सफाईकर्मी मेला क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।
मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, दूसरे शाही स्नान महापर्व पर आज करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन ने हालांकि करीब 70 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी।
इससे पहले मकर संक्रांति के दिन पहले शाही स्नान के अवसर पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। 14 जनवरी को शुरू हुए 55 दिवसीय महाकुम्भ मेले का समापन 10 मार्च होगा।
पौष पूर्णिमा के शाही स्नान के साथ कल्पवास की शुरुआत हो गई है। अगले एक महीने तक देश-विदेश के श्रद्धालु संगम तट पर कल्पवास कर के जप-तप करेंगे।
दूसरे शाही स्नान पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
महाकुम्भ मेले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के. एस. राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि पहले शाही स्नान की तरह आज दूसरा शाही स्नान भी बड़े शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। मेला क्षेत्र में तैनात करीब तीस हजार सुरक्षाकर्मी हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखे हुए थे। आयोजन स्थल पर पुलिस बलों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया।
राठौर ने बताया कि सभी घाटों पर बड़ी संख्या में जल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था, ताकि स्नान के वक्त कोई अप्रिय घटना न हो।
शाही स्नान के बीच मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच में सीताराम सत्संग मंडल के शिविर में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव के चलते रविवार को आग लग गई, हालांकि अग्निशमनकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी को क्षति पहुंचने की सूचना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 22:52