Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 15:28

पुणे : केंद्रीय कृषि मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कैंसर से उबरने के अपने समय को याद करते हुए कहा है कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प की वजह से ही वह इस जानलेवा बीमारी से उबरने में कामयाब हुए। पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शनिवार को कहा, मेरे एक चिकित्सक दोस्त ने मेरे गाल पर सूजन देखकर मुझे बायोप्सी कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद इसकी जांच शुरू हुई। इसके बाद उपचार शुरू हुआ। यह बहुत दर्दनाक था, क्योंकि मेरे मुंह के अंदर की त्वचा जल गई थी, जिसके कारण भोजन करना मुश्किल था।
उन्हें कैंसर होने की मुख्य वजह पान-मसाला खाने की उनकी लत थी। पवार ने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के स्नेह को लेकर चिंतित हो गए थे।उन्होंने कहा कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प के कारण वह कैंसर को हराने में सफल हुए। लेकिन पत्नी और बेटी के समर्थन के बगैर यह नहीं कर पाता। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें मानसिक सम्बल अपनी मां से मिला, जिन्होंने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 15:28