Last Updated: Sunday, August 21, 2011, 13:01

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अनशन कर रहे गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार को तीसरे दिन विशाल जन समुदाय उमड़ पड़ा. भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम कर्मचारी भी मैदान के पिछले हिस्से की भी सफाई कर रहे हैं ताकि अगर जरूरत पड़े तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सके.
रविवार होने के कारण लोग सुबह से ही मेट्रो, बसों और अपनी गाड़ियों से रामलीला मैदान में जत्थों में आ रहे हैं. इन लोगों में समाज के हरेक तबके के लोग शामिल हैं जिसमें छात्र, कामकाजी लोग, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं.
वहीं समर्थन में आए हजारों कार्यकर्ताओं के लिए चल रही रसोई की व्यवस्था यथावत जारी है. लोगों को चाय, नाश्ता और खाना वितरित किया जा रहा है. लोगों को पानी की बॉटल भी दी जा रही है. रामलीला मैदान पर आए लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डॉक्टरों का दल यहां मौजूद है जो लगातार अन्ना समर्थकों की जांच कर रहा है. लोग देशभक्ति से भरे नारे लगा रहे हैं.
यहां पहुंचने वाले उनके समर्थकों के लिए भव्य नाश्ते का भी इंतजाम किया गया है.
अनशन स्थल पर आने वाले समर्थकों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए आयोजकों की तरफ से उनके नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है. समोसे, पकौड़े, पूरी,कचौड़ी, रसगुल्ले, चाय,बिस्किट के अलावा समर्थकों के लिए कई प्रकार के नमकीन की भी व्यवस्था की गई है.
कुछ आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रसाद के नाम पर भोजन का वितरण किया जा रहा है.
वहीं आईआईएम और आईआईटी के छात्रों व शिक्षकों ने भी अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अनशन तोडऩे के दिन तक एक समय का खाना छोडऩे को कहा गया है.
First Published: Sunday, August 21, 2011, 18:34