Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 19:27
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि देश बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए तैयार नहीं है। तृणमूल ने राज्यसभा में बहस के दौरान केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय हितों के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय सलाह को रखने का आरोप भी लगाया।
एफडीआई पर राज्यसभा में गुरुवार को बहस के दौरान तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि तृणमूल भारत को सिर्फ बाजार के रूप में नहीं देखना चाहती है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली अल्पसंख्यक सरकार ने इस विचार को नकार दिया। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तो प्रत्यक्ष विदेशी हस्तक्षेप है।
एफडीआई पर ब्रायन ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार प्रापर्टी डीलर की तरह व्यवहार कर रही है जो बिना भवन की आधारशिला रखे ड्राइंगरुम सजाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए अभी तैयार नहीं है। हमें एफडीआई की नहीं बल्कि एचडीआई (मानव विकास सूचकांक) की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 19:27