देश की बहादुर बेटी `दामिनी` आखिरी परीक्षा में भी रही अव्‍वल

देश की बहादुर बेटी `दामिनी` आखिरी परीक्षा में भी रही अव्‍वल

देश की बहादुर बेटी `दामिनी` आखिरी परीक्षा में भी रही अव्‍वल ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

देहरादून : एक माह पहले अपनी जिंदगी की जंग में हारी देश की बहादुर बेटी `दामिनी` ने आखिरी परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया और अव्‍वल आई। गैंगरेप की शिकार इस बहादुर बेटी ने बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के चौथे साल की परीक्षा को भी सफलतापूर्वक पूरा किया और काफी अच्‍छे अंक बटोरे। उसने इस परीक्षा में 72.7 फीसदी अंक हासिल किए।

गौर हो कि 16 दिसंबर की रात राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय `दामिनी` ने सिंगापुर के अस्‍पताल में 29 दिसंबर को अपना दम तोड़ दिया था। उत्‍तराखंड में हेमवती नंदर बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की ओर निकाले गए सफल अभ्‍यर्थियों की सूची में दामिनी ने 72.7 फीसदी अंक प्राप्‍त किए।

दामिनी के देहरादून संस्‍थान के डायरेक्‍टर के अनुसार, उसने कुल 1100 अंक में 800 अंक हासिल किए। डायरेक्‍टर ने उसके इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उसने सभी विषयों में अच्‍छे अंक हासिल किए।

दामिनी आज जिंदा होती तो कितनी खुश होती। परीक्षा में बेटी 73 प्रतिशत अंक के साथ फर्स्ट डिविजन आने के बाद जब उसके माता-पिता से संपर्क साधा गया, तो पहले वे कुछ भी नहीं कह पाए। बाद में उन्होंने कहा कि रिजल्ट तो बढिय़ा है, लेकिन हम इस खुशी को महसूस नहीं कर पा रहे हैं। उसके नहीं होने की वजह से यह खुशी नहीं बल्कि उदासी और गम है। हम यही उम्मीद करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे इससे जरूर प्रेरणा लेंगे।

दामिनी एक टीचर के अनुसार, वह फिजियोथेरपी में कैरियर को लेकर पूरी तरह समर्पित थी। उसके बीते हुए पलों को याद कर और इस रिजल्ट के जारी होने के बाद देहरादून के साई इंस्टीट्यूट के प्रमुख हरीश अरोरा काफी भावुक हो गए। अरोरा ने बताया कि दामिनी ने फिजियोथेरेपिस्ट ऑर्थो में 200 में से 124 अंक, फिजियोथेरेपी न्यूरोलॉजी में 147 अंक, फिजियोथेरेपी कॉर्डियोलॉजी में 151 अंक, फिजियोथेरेपी मेडिसिन में 144 अंक, फिजियोथेरेपी बायोस्टेटिक में 74 अंक और क्लीनिक प्रोजेक्ट में 160 अंक हासिल किए। देश की इस बहादुर बेटी के शानदार नतीजे के बाद हम उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। जिसने अपनी जिंदगी के आखिरी इम्तिहान में भी शानदार प्रदर्शन किया।

First Published: Thursday, January 24, 2013, 12:22

comments powered by Disqus