देश के 29वें राज्य तेलंगाना पर आज लगेगी कैबिनेट की मुहर

देश के 29वें राज्य तेलंगाना पर आज लगेगी कैबिनेट की मुहर

देश के 29वें राज्य तेलंगाना पर आज लगेगी कैबिनेट की मुहर ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अलग तेलंगाना राज्‍य को बुधवार को कैबिनेट से भी हरी झंडी मिल जाएगी। 60 साल के संघर्ष के बाद बन रहा है तेलंगाना राज्य। अलग राज्य के गठन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। जानकारों का मानना है कि इस पूरी प्रक्रिया में 5 से 6 महीने लग सकते हैं।

राज्य सरकार की सिफारिशों के आधार पर कानून मंत्रालय इस पर तीसरा नोट तैयार कर कैबिनेट के पास भेजेगा। इसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा। यानी माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में पांच महीने तक का वक्त लग सकता है।

गौर हो कि मंगलवार को कांग्रेस ने हैदराबाद को अगले 10 सालों के लिए संयुक्त राजधानी बनाए रखने की सिफारिश की है। तेलंगाना राज्य में 10 जिले होंगे, जिसमें हैदराबाद, अदीलाबाद, खम्मम, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नालगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल शामिल हैं। आंध्र प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में 119 सीटें और 42 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें तेलंगाना के हिस्से आएगी। यह देश का 29वां राज्य होगा। इसमें एकीकृत आंध्र प्रदेश के 23 में से 10 जिले शामिल होंगे।

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:51

comments powered by Disqus