देश के एक तिहाई हिस्से में अधिक बारिश हुई: मौसम विभाग

देश के एक तिहाई हिस्से में अधिक बारिश हुई: मौसम विभाग

नई दिल्ली : देश के एक तिहाई क्षेत्र में इस मानसून में अधिक बारिश हुई और यह उत्तर एवं पश्चिमी हिस्से से होते हुए निकल गया। मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 18 सितंबर के बीच देश के 53 प्रतिशत इलाकों में सामान्य वर्षा हुई जबकि करीब 28 प्रतिशत हिस्से में सामान्य से कम बारिश हुई। इस वर्ष भारतीय मौसम विभाग ने 864 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया जो सामान्य बारिश 829 मिलीमीटर की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।

जिन क्षेत्रों में अधिक बारिश हुई उनमें जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश का पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, विदर्भ एवं उत्तरी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश का तेलंगाना एवं रायलसीमा, दक्षिणी कर्नाटक, केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह शामिल हैं। लगभग पूरा उत्तर भारत जिनमें गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी तटीय क्षेत्र एवं लक्षद्वीप में सामान्य बारिश रिकार्ड की गई। दिल्ली और हरियाणा में हालांकि सामान्य से कम बारिश हुई।

पूर्वी भारत के हिस्से (बिहार और झारखंड) तथा करीब करीब सम्पूर्ण पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की रिपोर्ट मिली है। इन इलाकों में 965 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो इन क्षेत्रों में सामान्य बारिश 1334 मिलीमीटर से 28 प्रतिशत कम है। बिहार सरकार पहले ही 38 जिले में से 33 को सूखा प्रभावित घोषित कर चुकी है। दक्षिण पश्चिम मानसून जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के हिस्सों, राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र से बाहर निकल चुका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:42

comments powered by Disqus