Last Updated: Friday, October 14, 2011, 06:55
नई दिल्ली: हरियाणा के अंबाला में आरडीक्स का जखीरा पकड़े जाने के बाद केंद्र ने चार महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलूर में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन को सलाह दी है कि वे हाई अलर्ट पर रहें क्योंकि त्योहारों के दौरान आतंकवादी हमले का प्रयास कर सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर केंद्र ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूर के पुलिस प्रशासन से कहा है कि वे हाई अलर्ट पर रहे ताकि इन शहरों में दीवाली और अन्य त्यौहारों के मौके पर किसी भी संभावित आतंकवादी हमले को विफल किया जा सके।
केंद्र सरकार ने इन शहरों के पुलिस प्रमुखों से कहा है कि निगरानी बढ़ायें और सभी संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अन्य भीड़ भरे स्थानों पर शांति बनाये रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करें ।
पुलिस ने बुधवार रात को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पांच किलो से ज्यादा आरडीएक्स एक कार से बरामद किया था । पुलिस ने दावा किया था कि उसने दीवाली के पहले दिल्ली में विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया है जिसे लश्करे तैयबा और बब्बर खालसा ने मिलकर रचा था ।
First Published: Friday, October 14, 2011, 14:50