Last Updated: Monday, March 11, 2013, 20:48

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश को महंगाई के बारे में बेफिक्र ‘अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री’ की बजाय एक ऐसे ‘यथार्थवादी प्रधानमंत्री’ की जरूरत है जो लोगों की भावनाओं को समझ सके।
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार कांग्रेस को ले डूबेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारत को एक यथार्थवादी प्रधानमंत्री की आवश्यकता है जो समस्याओं को समझ सके और लोगों के बारे में सोचे। भारत को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है जो महंगाई के बारे में कम चिंतित है।’
सिंह ने कहा, ‘पिछले नौ साल में यह सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। प्रत्येक तीन महीने पर प्रधानमंत्री महंगाई कम करने का वादा करते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है।’
उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, ‘जैसा कि हम जानते हैं कि राम ने रावण का वध किया और ओबामा ने ओसामा को मार डाला, उसी तरह भ्रष्टाचार कांग्रेस को ले डूबेगा।’
सिंह ने कहा, ‘यह पार्टी (कांग्रेस) लोगों के बारे में चिंतित नहीं है बल्कि यह भ्रष्टाचार की बुलंदियों पर पहुंच गई है। उन्हें लोकसभा चुनाव में उपयुक्त जवाब मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी ने दिखा दिया था कि शासन कैसे किया जाता है। वह लगातार छह साल तक महंगाई को नियंत्रित करने में सफल रहे थे। लेकिन यह सरकार इसे नियंत्रित करने में नाकाम रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 20:48