Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 12:23
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मकता, ऊर्जा और गतिशीलता लाने के लिए देश को अनेक युवा नेताओं की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा अपने देश के युवाओं में जबर्दस्त विश्वास है। मुझे तनिक भी संदेह नहीं है कि सही अवसर मिलने पर वे कठिन स्थिति से निपटने में सफल होंगे।’
राष्ट्रीय राजधानी के गैरिसन परेड ग्राउन्ड पर एनसीसी की सालाना रैली में प्रधानमंत्री ने एनसीसी के माउंटिंग और मार्चिंग टुकड़ियों की शानदार परेड की सलामी ली ओर खेल और सामुदायिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर काफी खुशी है कि एनसीसी के कैडेटों ने पिछले साल मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों और भूकंप के बाद अमूल्य मदद की थी।’
सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत अनेक राष्ट्रीय नेता एनसीसी कैडेट थे। प्रधानमंत्री ने अन्य देशों के कैडेटों को अपनी शुभकामना प्रेषित की और उनसे भारत से मित्रता, प्रेम और शांति संदेश वापस ले जाने को कहा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 17:53