Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 23:27

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश को ऐसे वकीलों की आवश्यकता है जो पेशेवर रूप से दक्ष हों और संविधान में बताए गए सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान हों। मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में पश्चिम बंगाल के हुगली मोहसिन कालेज के 59 विधि छात्रों के एक समूह से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने यहां आए छात्रों से कहा कि विधि छात्र के रूप में उन पर संविधान की रक्षा और संरक्षण का प्रयास करने की बड़ी जिम्मेदारी है। संविधान को बनाए रखने और अपने कानूनों को लागू करने के लिए हमें ऐसे वकीलों की आवश्यकता है जो पेशेवर रूप से योग्य हों और संविधान में बताए गए सिद्धांतों के प्रति पूर्ण रूप से आस्थावान हों।
राष्ट्रपति ने कहा कि वकील के रूप में वे लोगों को न्याय दिलाने में भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आए छात्र जिस कालेज के हैं, वहां से कई बड़ी हस्तियां, न्यायाधीश और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे लोग निकले। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 23:27