देश चाहता है प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनें: गहलोत

देश चाहता है प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनें: गहलोत

देश चाहता है प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनें: गहलोतजयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सद्भावना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस ही नहीं पूरा देश इस बात को स्वीकार कर चुका है कि पार्टी महासचिव राहुल गांधी जब चाहें प्रधानमंत्री बन सकते हैं।’

गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘पूरा मुल्क इंतजार में है कि राहुल गांधी क्या फैसला लेते हैं। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सभी में एकजुटता है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 08:43

comments powered by Disqus