देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहार

देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहार

देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहारनई दिल्ली : देश भर में शुक्रवार को हर्ष और उल्लास के साथ ईद का त्‍योहार मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों और ईदगाह में मुस्लिमों ने विशेष नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

त्‍योहार हार पर मुबारकबाद देने राजधानी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के यहां गए। काले बदरा छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु नमाज अदा करने के लिए शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, हजरत निजामुद्दीन और अन्य मस्जिदों में गए।

‘ईद मुबारक’ कहकर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। तोहफों का आदान प्रदान हुआ और सेवइयां, फिरनी तथा विभिन्न किस्म की बिरयानी और कबाब का जमकर लुत्फ लिया गया। बड़े-बुजुर्गों ने प्यार से बच्चों को ईदी दी। त्‍योहार के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां गए। कुछ बाजारों को विशेष तौर पर सजाया गया था, जहां लोग घूमने फिरने गए। जरूरतमंदों को मदद भेंट की गई।

देश भर में मस्जिदों और ईदगाहों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की। यहां पर करीब 60,000 लोग जमा हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 22:17

comments powered by Disqus