Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 14:34
नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में करीब सात करोड़ लोग बेरोजगार या अर्द्ध बेरोजगार हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि 2009-10 में एनएसएसओ द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार सामान्य स्थिति आधार पर बेरोजगार एवं अर्ध रोजगार लोगों की संख्या क्रमश: 95 लाख और करीब छह करोड़ थी।
खड़गे सदन में राजीव प्रताप रूडी, तपन कुमार सेन, ईश्वर सिंह और डी. बंदोपाध्याय के मौखिक सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के जीवन-यापन की स्थितियों में सुधार के लिए उनकी आय में वृद्धि की खातिर उत्पादक रोजगार सृजित करने की ओर ध्यान दे रही है।
मंत्री ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि, आधारभूत ढांचे में विकास, निर्यात में वृद्धि आदि से रोजगार के अवसर सृजित किए जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 14:33