'देश में 70 फीसदी बच्चे कुपोषित' - Zee News हिंदी

'देश में 70 फीसदी बच्चे कुपोषित'

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में पांच वर्ष से कम आयु के 69.5 फीसदी बच्चों में खून की कमी है। महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में सीमा उपाध्याय तथा उषा वर्मा के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी और साथ ही बताया कि देश में हर साल कुछ बच्चे जन्मजात बहरेपन की बीमारी से पीड़ित होते हैं और प्रत्येक एक हजार पर ऐसे बच्चों की संख्या 2.3 है।

 

उन्होंने बताया कि कुपोषण के कारण बच्चों में खून की कमी होती है और कुपोषण एक जटिल, बहुआयामी तथा पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली समस्या है। उन्होंने बताया कि कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 17:20

comments powered by Disqus