देश में अभी 17 लोगों को मिल रही NSG सुरक्षा

देश में अभी 17 लोगों को मिल रही NSG सुरक्षा

देश में अभी 17 लोगों को मिल रही NSG सुरक्षानई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि अतिविशिष्ठ व्यक्तियों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की सुरक्षा उपलब्ध करायी जाती है और अभी देश में 17 लोगों को यह सुरक्षा प्रदान की गई है।

लोकसभा में एस सेम्मलई के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि एनएसजी सुरक्षा अधिक खतरे की आशंका वाले उन लोगों को कराया जाता है जिन्हें आतंकवादी या उग्रवादी समूहों से गंभीर खतरा होता है।

उन्होंने कहा, ‘इस समय देश में 17 लोगों को एनएसजी सुरक्षा प्रदान की गई है।’ मंत्री ने कहा कि एनएसजी सुरक्षा उपलब्ध कराने पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाना कठिन है क्योंकि वाहन, ईंधन, आवास और कुछ अन्य सुविधाएं संबंधित राज्य या संघ प्रशासित क्षेत्र के प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 17:40

comments powered by Disqus